Watch Video : सेना ने LOC के पास टिटवाल करनाह में 104 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया
🎬 Watch Now: Feature Video
चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को एसओसी के पास 104 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इस दौरान सेना के अलावा नागरिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस ध्वज को टिटवाल-चिलीना क्रॉसिंग पॉइंट (टीसीसीपी) पर फहराया गया. पीओके के लोअर नीलम वैली रोड से महज 100 मीटर की दूरी पर टिटवाल में अजमत-ए-हिंद नाम का झंडा फहराया गया. टिटवाल में फहराया गया तिरंगा झंडा हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. ध्वज के उद्घाटन के बाद एजीएस, टिटवाल के छात्रों और करनाह घाटी के लोगों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का समापन चिनार कोर कमांडर की बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों के साथ बातचीत के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, पूर्व सैनिकों और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग 500 लोगों ने भाग लिया. इसी क्रम में चिनार कोर कमांडर ने शान-ए-टिटवाल क्रिकेट मैदान में तिरंगा कप-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण का भी उद्घाटन किया. टूर्नामेंट 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक तीन सप्ताह की अवधि में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में करनाह उपमंडल की कुल 32 टीमें भाग लेंगी. बता दें कि सीमा के आम लोगों के कल्याण और जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अच्छी गतिविधियों से जोड़ने के लिए भारतीय सेना नियमित रूप से यहां विभिन्न गतिविधियां संचालित करती रहती है.