बच्चों को खाना देने को रेलू वासवे नाव चलाकर तय करती हैं 18 किमी का सफर
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेलू वासवे हर रोज नर्मदा नदी को पारकर आदिवासियों के लिए खाना लोकर जाती हैं. बता दें, 27 साल की यह आंगनबाड़ी कार्यकत्री कोरोना काल में भी हर दिन नर्मदा नदी को पार करती थीं. देश में जब कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर था और किसी प्रकार का साधन उपलब्ध नहीं था फिर भी रेनू ने हिम्मत नहीं हारी और आदिवासियों तक खाना पहुंचाने की ठानी. उसने हर दिन 18 किमी का सफर तय किया. उसने एक मछुवारे से नाव किराए पर ली और आदिवासियों के बच्चों को खाना उपलब्ध कराया.