नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. दुनिया के बड़े ओर अमीर क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मुसिबतें बढ़ गईं हैं और वह चारों ओर से फंसता हुई दिखाई दे रहा है. अब खबर है कि पाकिस्तान इस आयोजन से अपना नाम वापस ले सकता है. इस स्थिती में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है.
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाइब्रिड मॉडल के लिए मना करता है तो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित की जा सकती है. टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी को लेकर काफी चर्चा हुई है और टीम ने देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने PCB को एक मेल भेजकर भारत के देश की यात्रा करने से इनकार करने की पुष्टि की है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने पर PCB को पूरी मेजबानी फीस सुनिश्चित की है.
🚨 CHAMPIONS TROPHY 2025 MIGHT IN SOUTH AFRICA 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 12, 2024
- If Pakistan Cricket Board doesn't agree with Hybrid Model then Champions Trophy 2025 is likely to be moved to South Africa. (Sports Tak). pic.twitter.com/vb6CxV7ASs
भारत हाइब्रिड मॉडल में खेलने को तैयार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पड़ोसी देश की यात्रा न करने के भारत के फैसले से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है. इसमें उल्लेख किया गया है कि मौजूदा योजना भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में आयोजित करने की है. यह प्रतियोगिता अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जानी है.
पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं
कई मीडिया रिपोर्ट्स में उल्लेख किया गया है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. ऐसी स्थिति में, आईसीसी को टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर ले जाना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति के लिए, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर निकलने पर विचार कर रहा है.
After India's refusal to play in Pakistan, ICC has sought a response from PCB on the Hybrid Model for Champions Trophy...!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 12, 2024
- If Pakistan Cricket Board doesn't agree then the entire Champion Trophy 2025 is likely to be shifted to South Africa. (Sports Tak). pic.twitter.com/hQolGOjcuR
चैंपियंस ट्रॉफी से पीछे हट सकता है पाकिस्तान
'डॉन' द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अपनी टीम को टूर्नामेंट से हटाने के लिए कह सकती है. जिसके बाद पीसीबी टूर्नामेंट से हटने का विकल्प चुन सकता है. डॉन की रिपोर्ट में अपने सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'ऐसे मामले में सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है, उनमें से एक विकल्प यह है कि पीसीबी से कहा जाए कि वह सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न ले'.
Pakistan may withdraw from 2025 Champions Trophy if the hosting rights are stripped off from Pakistan. (Dawn). pic.twitter.com/UpOfsHjsjH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2024
2012 के बाद नहीं हुई द्विपक्षीय सीरीज
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान 2012 के बाद से किसी भी द्विपक्षीय क्रिकेट में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे से भिड़ते रहे हैं. विशेष रूप से, पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था.