कर्नाटक के अरब सागर में पकड़ी गई दुर्लभ कांडे मछली - कर्नाटक के अरब सागर में दुर्लभ मछली
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के उदयारा में एक विशाल मछली पाई गई है. जिसकी लंबाई तकरीबन छह फीट है. इसे तटीय क्षेत्र में कांडे मछली के नाम से जाना जाता है. अब इस लंबी दुर्लभ मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप देख सकते है कि कैसे पकड़ी गई यह छह फीट की कांडे मछली.