पुणे में दर्दनाक हादसा : खेलते समय बच्चे पर गिरा भारी ग्राइंडर, मौत - पुणे में छह साल के बच्चे की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक दर्दनाक हादसे में छह साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना मंगलवार को पिंपल गुरव इलाके की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चा मंगलवार दोपहर अपनी मां के साथ एक वाहन धुलाई केंद्र में गया था. जब वाहन धोया जा रहा था मां वाशिंग सेंटर से सटी गीता फैब्रिकेशन शॉप में बैठी थी. लड़का भी उसी फैब्रिकेशन शॉप के पास खेल रहा था. इसी दौरान उसने एक स्टैंड पर रखी ग्राइंडर मशीन (भारी वस्तु) को खींचने की कोशिश की जो उसके सिर पर गिर गई. सांगवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील टोनपे ने कहा कि उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे का नाम युआन था. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस के मुताबिक दुकान के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST