पांच अगस्त का फैसला निंदनीय, हमारा विरोध जारी रहेगा : नेशनल कॉन्फ्रेंस

By

Published : Aug 5, 2021, 10:27 PM IST

thumbnail
अनुच्छेद 370 और 35A के निरस्त होने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील दो साल बीत चुके हैं. भाजपा आज जहां इस दिन का जश्म मना रही है, वहीं पैंथर्स पार्टी, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित विभिन्न राजनीतिक दल इस दिन को जम्मू-कश्मीर के इतिहास के एक काले अध्याय बता रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने कहा कि दो साल पहले यानी 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले निंदनीय हैं. उन्होंने कहा कि राज्य को ताकत के आधार पर जबरदस्ती दो भागों में विभाजित किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार ने निर्माण और विकास में बाधा डालने के नाम पर अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था. दो साल बाद भी वह प्रगति जम्मू-कश्मीर में कहीं नहीं दिख रही है. न तो युवाओं को रोजगार दिया गया और न ही विकास प्रक्रिया में कोई प्रगति हुई बल्कि आम लोगों को राहत देने के बजाय उन्हें रोष और बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.