ETV Bharat / state

इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, इन रूट्स से बचकर न‍िकलें - Noida Traffic Police diversion plan

Noida Traffic Police issued diversion plan: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर डायवर्जन प्लान जारी किया है. ट्रेड शो को लेकर आगामी 25 से 29 सितंबर तक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं.

इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाली यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. एक्सपो मार्ट की तरफ जाने वाले वाहन चालकों से डायवर्जन प्लान के मुताबिक चलने की अपील की गई है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफ़िक यमुना प्रसाद की तरफ से दी गई.

आगामी 25 से 29 सितंबर तक दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे व प्रदेश के अन्य शहरों से यमुना एक्सप्रेस-वे रास्ते वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट होंगे. जिसे ध्यान में रखते हुए एक्सपो मार्ट की तरफ जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी. वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट के साथ आम लोगों को सुगम ट्रैफिक व्यवस्था मुहैया कराने के लिए 24 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक को प्रतिबंधित किया जाएगा.

हालांकि, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवाहक वाहन नो एंटी के निर्देशों के अनुसार आ-जा सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाया है, जिसका उपयोग कर गंतव्य की ओर वाहन चालक जा सकेंगे.

एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन (ETV BHARAT)

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान:

  • चिल्ला बॉर्डर से यूटर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगे.
  • डीएनडी बॉर्डर से जिले में प्रवेश कर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न होकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आ-जा सकेंगे.
  • कालिंदी कुंज बॉर्डर से नोएडा होकर जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे एवं एनएच-91 होकर गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगे.
  • यमुना एक्सप्रेस-वे-जेवर टोल की ओर से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यूटर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यहां से अलीगढ़, टप्पल होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • ग्रेनो होंडा सीएल चौक से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर आ-जा सकेंगे.
  • सूरजपुर से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले वाहन सूरजपुर से तिलपता, सिरसा गोल चक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन:

  • एक्सप्रेस वे से एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुश्ता और गलगोटिया कॉलेज होकर नॉलेज पार्क स्थित पार्किंग में पहुंच सकेंगे.
  • सूरजपुर से आने वाले वाहन चालक एलजी व शारदा गोलचक्कर होकर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे.
  • परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी व शारदा गोलचक्कर होकर नाॅलेज पार्क बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग तक आ-जा सकेंगे.
  • बड़े गोलचक्कर के अलावा केसीसी कॉलेज, जबलिएंट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाली यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. एक्सपो मार्ट की तरफ जाने वाले वाहन चालकों से डायवर्जन प्लान के मुताबिक चलने की अपील की गई है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफ़िक यमुना प्रसाद की तरफ से दी गई.

आगामी 25 से 29 सितंबर तक दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे व प्रदेश के अन्य शहरों से यमुना एक्सप्रेस-वे रास्ते वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट होंगे. जिसे ध्यान में रखते हुए एक्सपो मार्ट की तरफ जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी. वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट के साथ आम लोगों को सुगम ट्रैफिक व्यवस्था मुहैया कराने के लिए 24 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक को प्रतिबंधित किया जाएगा.

हालांकि, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवाहक वाहन नो एंटी के निर्देशों के अनुसार आ-जा सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाया है, जिसका उपयोग कर गंतव्य की ओर वाहन चालक जा सकेंगे.

एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन (ETV BHARAT)

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान:

  • चिल्ला बॉर्डर से यूटर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगे.
  • डीएनडी बॉर्डर से जिले में प्रवेश कर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न होकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आ-जा सकेंगे.
  • कालिंदी कुंज बॉर्डर से नोएडा होकर जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे एवं एनएच-91 होकर गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगे.
  • यमुना एक्सप्रेस-वे-जेवर टोल की ओर से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यूटर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यहां से अलीगढ़, टप्पल होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • ग्रेनो होंडा सीएल चौक से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर आ-जा सकेंगे.
  • सूरजपुर से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले वाहन सूरजपुर से तिलपता, सिरसा गोल चक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन:

  • एक्सप्रेस वे से एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुश्ता और गलगोटिया कॉलेज होकर नॉलेज पार्क स्थित पार्किंग में पहुंच सकेंगे.
  • सूरजपुर से आने वाले वाहन चालक एलजी व शारदा गोलचक्कर होकर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे.
  • परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी व शारदा गोलचक्कर होकर नाॅलेज पार्क बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग तक आ-जा सकेंगे.
  • बड़े गोलचक्कर के अलावा केसीसी कॉलेज, जबलिएंट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.