ETV Bharat / international

क्या है अर्ली वोटिंग? राष्ट्रपति चुनाव से 40 दिन पहले अमेरिका में मतदान कर रहे वोटर्स - US President Election

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

What is Early Voting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए अर्ली वोटिंग शुरु हो चुकी है. अर्ली वोटिंग सबसे पहले शुक्रवार 20 सितंबर को तीन प्रमुख राज्यों में शुरू हुई.

क्या है अर्ली वोटिंग?
क्या है अर्ली वोटिंग? (ANI)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए अर्ली वोटिंग शुरु हो चुकी है. अर्ली वोटिंग सबसे पहले शुक्रवार 20 सितंबर को तीन प्रमुख राज्यों में शुरू हुई. अमेरिका वर्जीनिया पहला राज्य है जिसने इन-पर्सन वोटिंग साइट ओपन की हैं, जो 2 नवंबर तक खुले रहेगी.

इस बीच, मिनेसोटा और साउथ डकोटा ने मतदाताओं को अपने अनुपस्थित मतपत्र (Absentee Ballot) मेल से भेजने के बजाय व्यक्तिगत रूप से सौंपने की अनुमति दी है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अभी 40 दिन से ज्यादा का समय है, लेकिन वहां अर्ली वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

अर्ली वोटिंग क्या है?
अर्ली वोटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा नागरिक डी-डे से कुछ हफ्ते या महीने पहले व्यक्तिगत रूप से अपना मत डाल सकते हैं. वर्जीनिया चुनाव विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले राष्ट्रपति चुनाव में अर्ली वोटिंग के दौरान कुल वोट का लगभग 40 प्रतिशत मतदान व्यक्तिगत रूप से हुआ था.

एब्सेंटी वोटिंग भी शुरू
इसके अलावा अमेरिका में एब्सेंटी वोटिंग के जरिए भी मतदाता वोट दे सकते हैं. जैसा कि वर्तमान में मिनेसोटा और साउथ डकोटा में वोटिंग हो रही है, नागरिक अपने अनुपस्थित मतपत्रों को डाक से भेजने के बजाय व्यक्तिगत रूप से चुनाव ऑफिस या अन्य निर्दिष्ट स्थान पर जमा करके अपना वोट डाल सकते हैं.

एबीसी न्यूज ने बताया कि उत्तरी कैरोलिना को भी शुक्रवार को सैन्य और विदेशी वोटर्स को अनुपस्थित मतपत्र भेजना होगा. इसके अतिरिक्त, डेलावेयर, इंडियाना, न्यू जर्सी, टेनेसी और ओक्लाहोमा की कुछ काउंटियों को शनिवार तक अपने मतदाताओं को अनुपस्थित मतपत्र भेजना होगा.

यह भी पढ़ें- ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, कम से कम 30 लोगों की मौत, जानें क्या बोले राष्ट्रपति पेजेशकियन?

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए अर्ली वोटिंग शुरु हो चुकी है. अर्ली वोटिंग सबसे पहले शुक्रवार 20 सितंबर को तीन प्रमुख राज्यों में शुरू हुई. अमेरिका वर्जीनिया पहला राज्य है जिसने इन-पर्सन वोटिंग साइट ओपन की हैं, जो 2 नवंबर तक खुले रहेगी.

इस बीच, मिनेसोटा और साउथ डकोटा ने मतदाताओं को अपने अनुपस्थित मतपत्र (Absentee Ballot) मेल से भेजने के बजाय व्यक्तिगत रूप से सौंपने की अनुमति दी है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अभी 40 दिन से ज्यादा का समय है, लेकिन वहां अर्ली वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

अर्ली वोटिंग क्या है?
अर्ली वोटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा नागरिक डी-डे से कुछ हफ्ते या महीने पहले व्यक्तिगत रूप से अपना मत डाल सकते हैं. वर्जीनिया चुनाव विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले राष्ट्रपति चुनाव में अर्ली वोटिंग के दौरान कुल वोट का लगभग 40 प्रतिशत मतदान व्यक्तिगत रूप से हुआ था.

एब्सेंटी वोटिंग भी शुरू
इसके अलावा अमेरिका में एब्सेंटी वोटिंग के जरिए भी मतदाता वोट दे सकते हैं. जैसा कि वर्तमान में मिनेसोटा और साउथ डकोटा में वोटिंग हो रही है, नागरिक अपने अनुपस्थित मतपत्रों को डाक से भेजने के बजाय व्यक्तिगत रूप से चुनाव ऑफिस या अन्य निर्दिष्ट स्थान पर जमा करके अपना वोट डाल सकते हैं.

एबीसी न्यूज ने बताया कि उत्तरी कैरोलिना को भी शुक्रवार को सैन्य और विदेशी वोटर्स को अनुपस्थित मतपत्र भेजना होगा. इसके अतिरिक्त, डेलावेयर, इंडियाना, न्यू जर्सी, टेनेसी और ओक्लाहोमा की कुछ काउंटियों को शनिवार तक अपने मतदाताओं को अनुपस्थित मतपत्र भेजना होगा.

यह भी पढ़ें- ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, कम से कम 30 लोगों की मौत, जानें क्या बोले राष्ट्रपति पेजेशकियन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.