ETV Bharat / bharat

पंजाब: सीएम मान की कैबिनेट में होगा फेरबदल, 5 नए चेहरों को मिलेगी जगह, चार मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी - Punjab Cabinet Reshuffle

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Punjab Cabinet Reshuffle: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी कैबिनेट में फेरदबल करने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को होने वाले कैबिनेट फेरबदल में पांच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि चार मंत्रियों की मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है.

punjab cm bhagwant mann cabinet reshuffle
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (File Photo- ANI)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अपनी कैबिनेट में फेरदबल कर सकते हैं. राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को होने वाले कैबिनेट फेरबदल में पांच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि आम आदमी पार्टी के चार मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी की जा सकती है.

सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, ब्रह्म शंकर गिम्पा, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगनमान को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है. वहीं हरदीप सिंह मुंडियां, बरिंदर कुमार गोयल, डॉ. रवजोत सिंह, तरनप्रीत सिंह सौंद और मोहिंदर भगत को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

पंजाब सरकार के सूत्रों के मुताबिक शपथ समारोह सोमवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित राजभवन में होगा. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार के लिए राजभवन से अनुमति मांगी गई है. हालांकि अभी तक पार्टी नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

लंबे समय से कैबिनेट में बदलाव की चर्चा
काफी समय से चर्चा है कि पंजाब कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है, क्योंकि बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीतहैर कुछ समय पहले हुए लोकसभा चुनाव में सांसद बन गए हैं. इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता के साथ मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह मान सरकार में खेल मंत्री समेत कई पदों पर थे. ऐसे में अब उनकी जगह किसी नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा चार और नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री मान समेत मंत्रिमंडल में 15 मंत्री
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 'आप' ने 92 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी. अभी तक मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत मंत्रिमंडल में 15 मंत्री हैं. पंजाब मंत्रिमंडल में कुल 18 मंत्री हो सकते हैं.

इससे पहले 12 सितंबर को पंजाब सरकार ने बड़े फेरबदल में 38 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों और एक पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी का तबादला किया था.

यह भी पढ़ें- अमृतपाल व उसके साथियों से सीएम मान को खतरा, पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अपनी कैबिनेट में फेरदबल कर सकते हैं. राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को होने वाले कैबिनेट फेरबदल में पांच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि आम आदमी पार्टी के चार मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी की जा सकती है.

सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, ब्रह्म शंकर गिम्पा, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगनमान को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है. वहीं हरदीप सिंह मुंडियां, बरिंदर कुमार गोयल, डॉ. रवजोत सिंह, तरनप्रीत सिंह सौंद और मोहिंदर भगत को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

पंजाब सरकार के सूत्रों के मुताबिक शपथ समारोह सोमवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित राजभवन में होगा. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार के लिए राजभवन से अनुमति मांगी गई है. हालांकि अभी तक पार्टी नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

लंबे समय से कैबिनेट में बदलाव की चर्चा
काफी समय से चर्चा है कि पंजाब कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है, क्योंकि बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीतहैर कुछ समय पहले हुए लोकसभा चुनाव में सांसद बन गए हैं. इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता के साथ मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह मान सरकार में खेल मंत्री समेत कई पदों पर थे. ऐसे में अब उनकी जगह किसी नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा चार और नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री मान समेत मंत्रिमंडल में 15 मंत्री
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 'आप' ने 92 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी. अभी तक मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत मंत्रिमंडल में 15 मंत्री हैं. पंजाब मंत्रिमंडल में कुल 18 मंत्री हो सकते हैं.

इससे पहले 12 सितंबर को पंजाब सरकार ने बड़े फेरबदल में 38 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों और एक पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी का तबादला किया था.

यह भी पढ़ें- अमृतपाल व उसके साथियों से सीएम मान को खतरा, पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.