नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर—137 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास दो करोड़ की संपत्ति विवाद में की गई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज सहित दो शूटरों को रविवार को गिरफ्तार किया. शूटरों ने पांच लाख रुपये की सुपारी लेकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस ने पकड़े गए शूटरों के कब्जे से स्कूटी, बाइक और तमंचा बरामद किया है.
दरअसल, 15 सितंबर को सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास फेज 2 निवासी नवेंद्र झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली के गोविंदपुरी निवासी शक्ति कुमार और मैनपुरी निवासी राजेश को गिरफ्तार किया था. बताया गया कि नीरज गुप्ता (मुख्य आरोपी), उसका भाई राजेश गुप्ता और शक्ति कुमार से फेज 2 स्थित एक प्लॉट को लेकर नवेंद्र से विवाद चल रहा था. उस प्रॉपर्टी की कीमत पुलिस ने दो करोड़ रुपये बताई है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में करोड़ों की संपत्ति के लिए प्रॉपर्टी डीलर की शॉर्प शूटरों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार
आरोप है कि आरोपी उससे प्लॉट के लिए और पैसे मांग रहे थे. शक्ति और राजेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. नीरज ने साजिश के तहत शूटर बृजपाल और रामवीर उर्फ गदल को पांच लाख रुपये देकर हत्या कराई थी. हत्या के एवज में तीन लाख रुपये एडवांस दिए गए थे. बृजपाल मूलरूप से बिजनौर के ठेठ गांव और राम वीर अमरोहा का रहने वाला है. नीरज गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर नावेंद्र की हत्या करने की योजना बनाई थी. हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी की व्यवस्था भी नीरज ने ही कराई थी. नौंवी पास नीरज फल का ठेला लगाता है.
यह भी पढ़ें- नामी कंपनी के रैपर में नकली नमक और चाय पत्ती बेचने वाला गिरफ्तार