punjab election 2022 : अमरिंदर बोले- चीन-पाक-तालिबान बड़ी चुनौती, देश को मोदी की जरूरत - capt amarinder jalandhar rally
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14465077-thumbnail-3x2-amarinder2.jpg)
पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab election 2022) के लिए जालंधर में पीएम मोदी की जनसभा हुई. पीएम मोदी के अलावा इसमें पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर (capt amarinder jalandhar rally) भी शामिल हुए. जालंधर रैली में अमरिंदर ने सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि देश को पीएम मोदी जैसा मजबूत नेता चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान से लगे पंजाब के बॉर्डर का जिक्र कर कहा, सवाल भारत की सुरक्षा का है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ही ऐसा होता है कि देश को तगड़ा इंसान मिलता है, जो देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सके. अमरिंदर ने दिवंगत सैन्य अधिकारी सीडीएस बिपिन रावत के बयान का जिक्र कर कहा, उन्होंने (सीडीएस रावत) कहा था, पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में तालिबान भी बड़ी चुनौती बन सकता है. अमरिंदर ने कहा, एक ओर से पाकिस्तान, दूसरी ओर चीन, फिर तालिबान ऐसी चुनौतियों के बीच बिना तगड़े प्रधानमंत्री के बिना देश सुरक्षित नहीं हो सकता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST