नई दिल्ली : आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित (PM Modi Addressing to the Nation) करना शुरू किया, तो उन्होंने सबसे पहले बात देश के युवाओं के बारे में की. उन्होंने देश के युवाओं से पूछा कि आखिर जब देश आजादी के 100 साल पूरे होने पर जश्न मनाएगा तो देश के युवा देश को किस तरह से आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे. जब युवाओं से प्रधानमंत्री द्वारा जताए गए भरोसे के बारे में पूछा गया तो उनकी राय भी यही थी.
युवाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि आज देश में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है और शायद इसीलिए उन्होंने युवाओं पर ही भरोसा जताया है. ऐसे में हम युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी सोच से देश को विकासशील से विकसित बनाने की दिशा में बढ़-चढ़कर प्रयास करें और यह तभी संभव होगा जब युवाओं की सोच सकारात्मक होगी. अलग-अलग फील्ड में काम करने वाले युवा, चाहे वह सरकारी क्षेत्र में हों या फिर निजी क्षेत्र में, अपनी सोच को देश के प्रति समर्पित करेंगे, तो वही सच्ची देशभक्ति होगी.
वहीं कुछ युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेना से लेकर दूसरी जगहों पर लड़के-लड़की के बीच के अंतर को कम करने की बात पर सराहना करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इन युवाओं का यह भी कहना है कि युवा अपनी तरफ से देश को आगे ले जाने हर संभव कोशिश करेंगे, लेकिन उसमें सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. अगर रोजगार के अवसर देश में ही प्रधानमंत्री और उपलब्ध करा दें तो आज का युवा विदेशों की ओर पलायन नहीं करेगा. हर साल हजारों लाखों युवा दूसरे देश में जाकर नौकरी करते हैं. वह देश की तरक्की में योगदान दे सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने लालकिले से वीर सावरकर के बाद नेहरू को भी याद किया, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें
युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का भरोसा अपनी जगह सही है, लेकिन जब वे युवा अपने ही देश में रोजगार पाने लगेंगे और उनको अपना हुनर दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा तो वह निश्चित तौर पर वह देश को आगे बढ़ाने में और सकारात्मक दिशा में ले जाने में पहल करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप