नई दिल्ली: द्वारका पुलिस ने हथियार कर सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस टीम ने रिवॉल्वर और स्कूटी बरामद की है.
पहले करता था सट्टे का धंधा
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम विजय है. वह जैन कॉलोनी उत्तम नगर का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस टीम ने प्वाइंट 38 बोर की रिवॉल्वर भी बरामद की है.
इंस्पेक्टर राम निवास, सब इंस्पेक्टर मनजीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, महेश और कॉन्स्टेबल सुनील की टीम को पता चला था कि विजय पहले सट्टे का धंधा करता था.
ऐसे बना आर्म्स सप्लायर
जब उसे सट्टे के धंधे में घाटा पड़ने लगा तो वह फिर मादीपुर के रहने वाले सुनील के संपर्क में आया और उससे हथियार लेकर आगे सप्लाई करने लगा.
इसके बारे में पुलिस टीम को जानकारी मिली और उसी जानकारी पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे दबोच लिया.