नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग मार्केट में दुकानदार और वहां काम करने वाले कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. जिस भी दुकान के दुकानदार या कर्मचारी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन दुकानों को 48 घंटे के लिए सील किया जा रहा है. साउथवेस्ट डीएम कार्यालय की तरफ से जनकपुरी और विकासपुरी इलाके में दुकानदार और उनके कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद लगभग आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया.
कोरोना फैलने से रोकने का कोशिश
साउथवेस्ट डीएम का कहना है की इस कार्रवाई के माध्यम से कोरोना संक्रमण के खतरे को फैलने से रोकना है और इसके लिए अलग-अलग बाजारों में लगातार कोशिश की जा रही है.
कई इलाकों में दुकानों को 48 घंटों के लिए सील किया जा रहा है. वहीं कई दुकानों और रिहायशी इलाकों को कंटेनमेंट भी बनाया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग मार्केट में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे लो सावधानियां बरतें.
साउथ वेस्ट डीएम डॉ नवीन अग्रवाल ने बताया कि जो दुकानदार अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते उन पर जुर्माना भी किया जा रहा है.
मार्किट में जारी रहेगी टेस्टिंग और जागरूकता
अब तक अलग-अलग मार्केट इलाकों में लगभग 40 से 50 दुकानों को सील किया गया है और इसमें कुछ कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं.
साथ ही अलग-अलग मार्केट इलाके में लगातार दुकानदार और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का कोर्णाक एस्टर कराया जा रहा है. ताकि समय रहते इस बीमारी का पता चल सके और इस को फैलने से रोका जाए.