नई दिल्ली: मोती नगर सब्जी मंडी स्थित धवन ज्वेलर्स के सामने दुकान लगाने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि पुलिस दुकानदारों को इसलिए गिरफ्तार कर रही है क्योंकि यह लोग लॉकडाउन और धारा 144 का फायदा उठाकर स्थानीय लोगों को दोगुनी कीमत पर सामान बेच रहे थे.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोगों ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान कोई भी सब्जी विक्रेता या किराने की दुकान चलाने वाले दुकानदार अगर उत्पाद की कीमत से ज्यादा दामों पर सामान बेचता है. तो वह दंड का पात्र होगा और उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेगी.
इसके अलावा पुलिस सड़कों पर पेट्रोलिंग कर बिना परमिशन के दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करती नजर आ रही है.