नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के थाना सराय रोहिल्ला की पुलिस टीम ने 2 कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बारा हिंदू राव का बीसी है. गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के पास से 3 स्कूटी और 2 मोटरसाइकिल के साथ 5 मोबाइल्स फोन पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी स्नैचिंग के 2 मामले और एमवी एक्ट के 5 मामलों में शामिल हैं. आरोपी मोहम्मद आकिल पहले भी 23 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि मोहम्मद दिलशाद पहले भी 6 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
मामला इस प्रकार है
7 जुलाई 2020 को एक व्यक्ति ने थाना सराय रोहिल्ला में शिकायत दर्ज कराई कि वह 6 जुलाई रात लगभग 11 बजे काम से वापस लौट रहा था, उस दौरान जब वह शनि मंदिर, पदम नगर के पास पहुंचा तो दो व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी पर आए और मोबाइल फोन (सैमसंग ब्लैक कलर) छीन लिया और आरोपी गुलाबी बाग की ओर भाग गए. पीड़ित के शिकायत पर थाना सराय रोहिल्ला ने एफआईआर दर्ज कर मामला दर्ज किया.
पुलिस की कार्रवाई
थाना सराय रोहिल्ला एसएचओ लोकेंद्र सिंह, एसीपी राकेश त्यागी, ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया और गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिस दौरान दोनो को गिरफ्तार किया गया तब वे अपराध करने के लिए इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास घूम रहे थे. निरंतर पूछताछ के दौरान पुलिस ने 4 अन्य मोबाइल फोन और 5 दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.