नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी में लोगों ने कोरोना को हराने की एक नई पहल की है. जिसमें शंकर गार्डन झुग्गी इलाके के गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगवाई गई है. जिससे यहां आने वाला हर व्यक्ति सैनिटाइज हो सके.
लोगों ने मिलकर खरीदी मशीन
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि ये पहल विकासपुरी थाना एसएचओ की ओर से की गई. जिसके बाद लोगों ने मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए कदम उठाया. इस सैनिटाइजर कैबिन को ठीक शंकर गार्डन झुग्गी के गेट पर लगाया गया है. यहां के लोगों ने मिलकर ₹22500 रुपये में इस मशीन को खरीदा है. जिससे यहां रहने वाले हर व्यक्ति को फायदा होगा और वो कोरोना की चपेट में आने से बचा रहेगा.
एंट्री करने वाले व्यक्ति पर सैनिटाइजर का छिड़काव
बताया गया कि जब भी कोई व्यक्ति इस सैनिटाइजर कैबिन से एंट्री लेता है, तो उस पर कुछ सेकेंड के लिए अपने आप सैनिटाइजर का छिड़काव होता है. जिससे व्यक्ति के शरीर या कपड़ों पर यदि वायरस लगा हुआ हो, तो वो क्लीन हो सके. उसके बाद ही व्यक्ति इस जगह पर एंट्री लेते हैं. इस तरह की पहल से सैकड़ों जाने बच सकती है और कोरोना जैसी इस महामारी से आसानी से लड़ा जा सकता है.