नई दिल्लीः पंजाबी बाग पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने मिलकर लूट का खुलासा किया है. साथ ही लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली है. 13 तारीख को मोती नगर पुलिस को पिस्टल की नोक पर ढाई लाख रुपये लूटने की जानकारी मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची.
इस दौरान मुमताज नाम के व्यक्ति ने बताया कि वो एक शख्स के साथ मैनेजर के तौर पर काम करता है और चांदनी चौक से ढाई लाख पेमेंट लेकर आ रहा था. तभी जखीरा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखा लूट को अंजाम दिया. इस जांच में पंजाबी बाग पुलिस के साथ-साथ स्पेशल स्टाफ की टीम से भी मदद ली गई.
कर्ज चुकाने के लिए बनाई कहानी
वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने मुमताज पर सख्ती दिखाई, तो उसने खुद ही लूट की साजिश रचने की बात कुबूल कर ली. इस साजिश में उसका एक भाई भी शामिल था. जो योजना के अनुसार पैसे लेकर अपने घर चला गया था. पूछताछ में मुमताज ने अपने ऊपर साढ़े 3 लाख रुपये कर्ज होने की बात बताई और उसी को चुकता करने के लिए लूट की साजिश रची और खुद ही फंस गया.