ETV Bharat / state

विकासपुरी: पार्क में मवेशी चरती है घास, जगह-जगह से खुला है गंदा नाला - विकासपुरी

दिल्ली के विकासपुरी में पार्क की खराब हालत को लेकर लोग परेशान हैं. बदइंतजामी का आलम ये है कि इंसानों की जगह पार्क में मवेशी आकर बैठती है

पार्क की हालत खराब
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के उत्तम नगर, वार्ड नंबर 21 इलाके में पार्क की बदहाली के चलते लोग परेशान है. पार्क की चार दीवारी टूटी होने की वजह से मवेशी इन पार्कों में घास चरने घुस आती है. पार्क के बीच से एक गंदे नाले का भी निर्माण किया गया है जो जगह-जगह से खुला हुआ है.

पार्क की हालत खराब

पार्क के बीच में हाई मास्क लाइट का खंभा भी लगा हुआ है जिसका बिजली बॉक्स पूरी तरह खुला हुआ है. ऐसे में यह पार्क यहां आने वाले लोगों को दुर्घटनाओं के लिए न्योता दे रहा है. जहां आलम यह है की इस पार्क में फूल पत्ते तो क्या घास तक नहीं उगाई गई है. वहीं लोगों की सुविधा के लिए लाखों के खर्च पर इस पार्क में ओपन जिम भी लगवाया गया है.

निगम की लापरवाही और रख रखाव की वजह से यह ओपन जिम बदहाल हो चूका है. जहां निगम की लापरवाही के चलते आज तक इस जिम में फ्लोरिंग तक नहीं की गई है.

'हॉर्टिकल्चर विभाग नहीं दे रहा पैसा'
जब इन बदहाल पार्कों की स्थिति के बारे में स्थानीय आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद अशोक सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा की हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पिछले कई सालों से पार्कों के लिए पार्षदों को कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है. जिसकी वजह से किसी भी पार्क में काम नहीं हो रहा है. और इसलिए पार्क बदहाल है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के उत्तम नगर, वार्ड नंबर 21 इलाके में पार्क की बदहाली के चलते लोग परेशान है. पार्क की चार दीवारी टूटी होने की वजह से मवेशी इन पार्कों में घास चरने घुस आती है. पार्क के बीच से एक गंदे नाले का भी निर्माण किया गया है जो जगह-जगह से खुला हुआ है.

पार्क की हालत खराब

पार्क के बीच में हाई मास्क लाइट का खंभा भी लगा हुआ है जिसका बिजली बॉक्स पूरी तरह खुला हुआ है. ऐसे में यह पार्क यहां आने वाले लोगों को दुर्घटनाओं के लिए न्योता दे रहा है. जहां आलम यह है की इस पार्क में फूल पत्ते तो क्या घास तक नहीं उगाई गई है. वहीं लोगों की सुविधा के लिए लाखों के खर्च पर इस पार्क में ओपन जिम भी लगवाया गया है.

निगम की लापरवाही और रख रखाव की वजह से यह ओपन जिम बदहाल हो चूका है. जहां निगम की लापरवाही के चलते आज तक इस जिम में फ्लोरिंग तक नहीं की गई है.

'हॉर्टिकल्चर विभाग नहीं दे रहा पैसा'
जब इन बदहाल पार्कों की स्थिति के बारे में स्थानीय आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद अशोक सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा की हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पिछले कई सालों से पार्कों के लिए पार्षदों को कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है. जिसकी वजह से किसी भी पार्क में काम नहीं हो रहा है. और इसलिए पार्क बदहाल है.

Intro:लोकेशन--दिल्ली/विकास पूरी
स्लग--बदहाल पार्क
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला

पश्चिमी दिल्ली:- पश्चिमी दिल्ली के विकास पूरी विधान सभा के उत्तम नगर, वार्ड नंबर 21 S इलाके में पार्क की बदहाली के चलते लोग परेशान है जहाँ इस पार्क में इंसानो की जगह मवेशी आकर भरण करते है ! वहीँ स्थानीय आप पार्टी से निगम पार्षद ने इसका ठीकरा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के हॉर्टिकल्चर विभाग पर फोड़ा है जहाँ पार्षद अशोक सैनी का कहना है की हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पिछले कई सालों से पार्कों के लिए पार्षदों को कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है ! जिसकी वजह से किसी भी पार्क में काम नहीं हो रहा है ! और इस लिए पार्क बदहाल है वहीँ प्रसाद महोदय पार्क को विधायक फण्ड से सही करवाने का आश्वासन जरूर दे रहे है।Body:आनेवाले दिनों में अब शर्दियों का आगाज़ होगा ! जहाँ लोग धूप सेकने के लिए अपने घरों से बाहर निकल कर पार्कों का रुख करेंगे ! ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों के लिए आस पास के पार्क शर्दियों के दिनों की दिनचर्या से जुड़ेंगे ! लेकिन पश्चिमी दिल्ली के कुछ पार्क ऐसे है जो दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की लापरवाही के चलते बदहाली के कगार पर है ! जहाँ लोग आना भी पसंद नहीं करते ! कहने के लिए पार्क इलाके की शोभा बढ़ाते है पर पश्चिमी दिल्ली के विकास पूरी विधान सभा के उत्तम नगर, विद्या विहार इलाके के वार्ड नंबर 21 S में स्थित पार्क इलाके में शोभा बढ़ने की जगह गंदगी और तेज दुर्घन्ध बढ़ा रहे है ! जहाँ इस इन पार्कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है ! वहीँ पार्कों में जहाँ एक तरफ गंदगी का आलम है वहीँ पार्क की चार दीवारी टूटी होने की वजह से मवेशी इन पार्कों में घास चरने और आराम करने आते है ! वहीँ पार्क के बीच से एक गंदे नाले का भी निर्माण किया गया है ! जो जगह जगह से खुला हुआ है ! वहीँ पार्क के बीच में हाई मास्क लाइट का खम्भा भी लगा हुआ है जिसका बिजली बॉक्स पूरी तरह खुला हुआ है ! ऐसे में यह पार्क यहाँ आने वाले लोगों को दुर्घटनाओं के लिए न्योता दे रहा है ! जहाँ आलम यह है की इस पार्क में फूल पत्ते तो क्या घास तक नहीं उगाई गई है ! वहीँ लोगों की सुविधा के लिए लाखों के खर्च पर इस पार्क में ओपन जिम भी लगवाया गया है ! पर निगम की लापरवाही और रख रखाव की वजह से यह ओपन जिम बदहाल हो चूका है ! जहाँ निगम की लापरवाही के चलते आज तक इस जिम में फ्लोरिंग तक नहीं की गई है !

बाईट--दीपक , स्थानीय निवासी

Conclusion:वहीँ जब इन बदहाल पार्कों की स्थिति के बारे में स्थानीय आप पार्टी से निगम पार्षद अशोक सैनी से बात की गई तो पार्षद महोदय ने इसका ठीकरा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के हॉर्टिकल्चर विभाग पर फोड़ते हुए कहना है की हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पिछले कई सालों से पार्कों के लिए पार्षदों को कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है ! जिसकी वजह से किसी भी पार्क में काम नहीं हो रहा है ! और इस लिए पार्क बदहाल है ! वहीँ प्रसाद महोदय पार्क को विधायक फण्ड से सही करवाने का आश्वासन जरूर दे रहे है

बाईट--अशोक सैनी , आप पार्टी निगम पार्षद , वॉर्ड 21 स

फिलहाल इलाके के पार्कों की स्थिति बद से बत्तर है जिसकी वजह से इन पार्कों में कोई जाना पसंद नहीं कर रहा ! ऐसे में यह पार्क मवेशियों के आरामगाह का अड्डा बनते जा रहे है !
Last Updated : Oct 12, 2019, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.