नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा के नजफगढ़ मार्ग पर काफी समय से बंद पड़े DDA पार्क को विधायक शिवचरण गोयल द्वारा खोला गया. इसे लेकर क्षेत्र की जनता ने विधायक को धन्यवाद कहा. पार्क खुल जाने से लोगों ने खुशी जताई है. बता दें कि सालों से बंद पड़े DDA पार्क को खोलने के साथ-साथ सभी रास्ते को भी खोल दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दिए 1-1 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल सरकार का दावा: 10 फ्लाईओवर के निर्माण में बचाए 508 करोड़, जारी की सूची
यह पार्क 88 एकड़ में फैला हुआ है, जहां पैदल चलने के लिए 9 किलोमीटर का फुटफाथ बनाया गया. साथ ही 4 एकड़ में हर्बल पार्क भी है. 5 एकड़ में सीजनल फ्लावर वेजिटेबल पार्क भी बनाया गया है. यहां 200-300 मोर को पाला जाता है. लोगों ने कहा कि इस पार्क का खुलना खुशी की बात है.