नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन स्थित फुटओवर की हालत काफी जर्जर हो गई है. फुटओवर पर बिल्कुल भी साफ-सफाई नहीं नजर आ रही है. वहीं इसकी सीढ़ियों पर अक्सर कूड़ा-कचरा फैला रहता है. इस कारण से लोगों ने इस फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है.
टूटने की कगार में ब्रिज
इस फुटओवर ब्रिज पर लगाया गया एस्कलेटर भी काफी समय से खराब पड़ा है. जिससे दिव्यांग व बुजुर्ग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और अब यह टूटने की कगार पर भी पहुंच गया है. ऐसे में अब ज्यादातर लोग चौराहे से सड़क पार कर रहे है.
लोगों ने किया बंद
इस फुटओवर ब्रिज पर हर जगह लोगों ने गुटका थूका हुआ है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से लिफ्ट के अगल-बगल गुटके और पान की पीक के निशान पड़े हुए हैं. लिफ्ट बंद पड़े होने के कारण दिव्यांगों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फुटओवर ब्रिज पर इतनी जर्जर हालत होने के कारण लोगों ने यहां से आना-जाना बंद कर दिया है. क्योंकि इस ओवरब्रिज से गुजरना या इसका इस्तेमाल करना जान से खेलने के बराबर है.