नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके के फायरकर्मियों को 28 लोगों की जान बचाने पर फायर चीफ राजेश पंवार ने 6 फायर जवानों को प्रशस्ति पत्र के साथ 2 हजार हजार रुपये देकर सम्मानित किया.
ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी कि विपिन गार्डन में आग से 28 लोगों की जान बचाई गई. फायर कर्मियों ने ये खबर फायर चीफ तक पहुंचाई थी. आज उस टीम के सभी फायरकर्मी ईटीवी भारत को धन्यवाद कर रहे हैं.
जनकपुरी फायर स्टेशन में आने वाले विपिन गार्डन इलाके की गंगोत्री सोसाइटी में 10 मई की देर रात को शॉटसर्किट होने से आग लगी गई थी. सोसाइटी में 28 लोगो फंसे हुए थे. फायर अधिकारी मुरारी लाल मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि आग हादसे में फायरकर्मी अपनी जान पर खेलते हुए आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में पूरी मेहनत करते है.
आज उसी का परिणाम है कि 28 लोग जीवित अपने परिवार के साथ है. ईटीवी भारत ने फायर कर्मियों की मेहनत की खबर दिखाई थी. आला अधिकारियों तक खबर पहुंची. फायर चीफ अधिकारी राजेश पंवार ने हौसला अफजाई करते हुए 6 फायर कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और 2 हजार रुपये इनाम में मिले.
6 फायरकर्मियों को किया गया पुरस्कृत
- जगबीर सिंह
- प्रवीण कुमार
- प्रदीप कुमार
- विपुल पंवार
- अशोक कुमार
- बलजीत सिंह
जनकपुरी स्थित फायर स्टेशन पर एक साल से नौकरी कर रहे विपुल पंवार को आला अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और 2 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया. विपुल पंवार ने ईटीवी भारत को बताया कि 10 मई को आग हादसे में 28 लोगों की जान बचाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता के साथ दिखाया. जिस कारण आज उन्हें ये सम्मान प्रदान हुआ हैं.