नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसके बाद भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां प्रशासन या जनप्रतिनिधि की तरफ से सैनिटाइजेशन का काम नहीं किया जा रहा है. ऐसे में वहां स्थानीय कॉलोनी की संस्थाएं ही सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं. जैन कॉलोनी और आसपास की कॉलोनी में कॉलोनी एकता मंच और जय सनातन सेवा ट्रस्ट द्वारा इलाके में सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है.
कॉलोनी एकता मंच जय सनातन सेवा ट्रस्ट संस्था के पदाधिकारी खुद निकलते हैं और मटियाला इलाके की अलग-अलग कॉलोनियों में सैनिटाइजेशन का काम करवाते हैं. जिससे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. जैन कॉलोनी और आसपास की कॉलोनी में संस्थाओं की मदद से ही सैनिटाइजेशन करने का काम किया जा रहा है.
लोगों की बदलती सोच
कोरोना संकट में शायद ही कोई हो जो इस बीमारी से किसी ना किसी रूप में प्रभावित ना हुआ हो. इसके बाद लोगों में एक दूसरे के प्रति मदद की सोच को और मजबूत किया है.