ETV Bharat / state

BJP On AAP: संजय सिंह के आरोप पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- यह आप नेताओं की है बौखलाहट

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के जांच एजेंसी ईडी द्वारा थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी के नेताओं को फंसाने वाले बयान पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि संजय सिंह का ईडी जैसी स्वायत्त संस्था पर आरोप लगाना उनकी बौखलाहट है.

Etv Bharat
बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:47 AM IST

बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली : दिल्ली की आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों के साथ-साथ कई और लोग तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसी बीच आप सांसद संजय सिंह ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईडी की कस्टडी में लोगों को मारा-पीटा जाता है और धमकी दी जाती है. उन्होंने चंदन रेड्डी को लेकर कहा कि उन्हें बयान देने के लिए ईडी ने इस तरह मारा कि उनके कान के परदे फट गए. ऐसे में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पलटवार किया है और इसे जानबूझकर दबाव बनाने की राजनीति बताया है.

सिसोदिया को लेकर आप बीजेपी की बयानबाजी : प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि जैसे-जैसे मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी अलग-अलग अदालतों से खारिज हो रही है, वैसे वैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. चाहे संजय सिंह हो या राघव चड्ढा सब घबरा रहे हैं. संजय सिंह का ईडी जैसी स्वायत्त संस्था पर आरोप लगाना उनकी बौखलाहट है. अगर ईडी ने कोई मारपीट या हिंसा की होगी, तो यह बात न्यायालय में भी रखी जा सकती थी. यह बयानबाजी का मामला नहीं था. यह सिर्फ दबाव बनाने का एक वातावरण बनाया जा रहा है, क्योंकि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी और 18 अप्रैल तक के लिए मामला पेंडिंग में डाल दिया. उन्होंने कहा कि यह कहीं न कहीं कोर्ट को भी एजेंसी के प्रेशर में लेने की कोशिश कर रहे हैं कि मनीष सिसोदिया को कैसे भी जमानत मिल जाए, क्योंकि यह जानते हैं कि अगर मनीष सिसोदिया की जबान खुल गई तो अरविंद केजरीवाल को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता है.

ये भी पढ़ें : Sanjay Singh Blames ED: आप सांसद का ईडी पर गंभीर आरोप, कहा- ईडी धमकी देती है बेटी को कॉलेज नहीं जाने देंगे

बता दें कि इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि आबकारी मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके साथ मारपीट करके, उनके परिवारों को धमकी देकर, उन पर दबाव बनाकर झूठे और जबरन बयान लिए जा रहे हैं. राजनीतिक नेताओं का नाम लेने के लिए कहा जा रहा है, ताकि उन्हें इस झूठे मुकदमे में फंसाया जा सके.

बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली : दिल्ली की आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों के साथ-साथ कई और लोग तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसी बीच आप सांसद संजय सिंह ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईडी की कस्टडी में लोगों को मारा-पीटा जाता है और धमकी दी जाती है. उन्होंने चंदन रेड्डी को लेकर कहा कि उन्हें बयान देने के लिए ईडी ने इस तरह मारा कि उनके कान के परदे फट गए. ऐसे में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पलटवार किया है और इसे जानबूझकर दबाव बनाने की राजनीति बताया है.

सिसोदिया को लेकर आप बीजेपी की बयानबाजी : प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि जैसे-जैसे मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी अलग-अलग अदालतों से खारिज हो रही है, वैसे वैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. चाहे संजय सिंह हो या राघव चड्ढा सब घबरा रहे हैं. संजय सिंह का ईडी जैसी स्वायत्त संस्था पर आरोप लगाना उनकी बौखलाहट है. अगर ईडी ने कोई मारपीट या हिंसा की होगी, तो यह बात न्यायालय में भी रखी जा सकती थी. यह बयानबाजी का मामला नहीं था. यह सिर्फ दबाव बनाने का एक वातावरण बनाया जा रहा है, क्योंकि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी और 18 अप्रैल तक के लिए मामला पेंडिंग में डाल दिया. उन्होंने कहा कि यह कहीं न कहीं कोर्ट को भी एजेंसी के प्रेशर में लेने की कोशिश कर रहे हैं कि मनीष सिसोदिया को कैसे भी जमानत मिल जाए, क्योंकि यह जानते हैं कि अगर मनीष सिसोदिया की जबान खुल गई तो अरविंद केजरीवाल को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता है.

ये भी पढ़ें : Sanjay Singh Blames ED: आप सांसद का ईडी पर गंभीर आरोप, कहा- ईडी धमकी देती है बेटी को कॉलेज नहीं जाने देंगे

बता दें कि इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि आबकारी मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके साथ मारपीट करके, उनके परिवारों को धमकी देकर, उन पर दबाव बनाकर झूठे और जबरन बयान लिए जा रहे हैं. राजनीतिक नेताओं का नाम लेने के लिए कहा जा रहा है, ताकि उन्हें इस झूठे मुकदमे में फंसाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.