नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित B1-ब्लॉक इलाके को कोरोना जोन बनाया गया है. जहां इलाके को सील कर दिया गया है. ऐसे में यहां लोगों का आना-जाना बंद हो गया है. जिसके चलते यहां तैनात कर्मचारियों को खाना, मास्क, सैनिटाइजर आदि मुहैया कराने के लिए अग्रवाल सभा आगे आया है. जो इन्हें समय-समय पर इनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रहा है.
इलाके को किया गया सील
अग्रवाल सभा के ट्रस्टी हिमांशु अग्रवाल के मुताबिक पश्चिम विहार के B1-ब्लॉक में बीते 31 मार्च को एक परिवार में कोरोना के संदिग्ध लोग पाए गए थे. जहां जांच के बाद कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद प्रशासन ने पीड़ितों को कोरोना आइसोलेसन सेंटर भेज दिया. साथ ही अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन कर इलाके को कोरोना जोन घोषित कर इसे सील कर दिया गया है और घरों के आगे टेंट लगा कर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया हैं.
सुरक्षाकर्मियों को पहुंचाते खाना
हिमांशु अग्रवाल के मुताबिक अग्रवाल सभा लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही इलाके में गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना वितरण कर रहा हैं. जहां अग्रवाल सभा के लोग इस कोरोना जोन इलाके में भी आकर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर्मचारियों को खाना, मास्क, सैनिटाइजर आदि बांट रहे हैं.
घरों में रहें सुरक्षित
वही अग्रवाल सभा के लोगों का दिल्ली वासियों को यही कहना हैं कि सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित हैं. साथ ही उन्होने लोगों से अपील की कि वह ऐसे डेंजर जोनों में ना जाएं. जिसे कोरोना जोन घोषित किया गया हैं. साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए सरकार और सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें.