नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई तेज बारिश और ओलों के साथ सड़कें भी जलमग्न हो गई है. कुछ देर की बारिश ने इन सड़कों को तालबों में तब्दील कर दिया है. हर बारिश के साथ सरकार के झूठे दावों की पोल खुल जाती है. महज कुछ घंटों की बारिश से सड़कों पर पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे रोड पर ट्रैफिक भी काफी तेजी से बढ़ता है.
वाहनों की गति हुई धीमी
तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ जहां एक तरफ ओले पड़ने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. वहीं महज कुछ देर की बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई. जहां देखते ही देखते सड़कें तालाब में बदल गई और सड़कों पर चलने वाले वाहनों की गति भी भरे पानी की वजह से धीमी हो गई. ऐसे में राहगीरों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
नालों का ओवरफ्लो होना है कारण
सड़कों पर भीषण जलभराव का कारण सड़कों के किनारे बने बड़े नालो का ब्लॉक होना हैं. जिसकी सफाई ना होने की वजह से यह नाले हमेशा ओवरफ्लो रहते हैं. वहीं बारिश के समय पानी की इन नालों में निकासी ना होने की वजह से भी सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है.
बढ़ता है ट्रैफिक जाम
सड़कों के जलमग्न होने पर राहगीरों को अधिक परेशानी होती है. जहां राहगीरों को यह नहीं पता चलता कि सड़कों पर गड्ढे हैं या सड़कों के बीच कोई सीवर खुला हुआ है. ऐसे में दुर्घटनाएं होने की भी संभावनाएं बनी रहती है. जिसकी वजह से सड़कों पर चलने वाले राहगीर गाड़ियों की रफ्तार बहुत ही धीमी रखते हैं, जिसकी वजह से कई बार ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बन जाती है.