ETV Bharat / state

नांगली सकरावती से रनहौला तक अपनी बदहाली पर रो रही सड़क, सो रहा है प्रशासन! - nangli sakrawati news

नांगली सकरावती से रनहौला तक नाले के किनारे मलबा डाला जा रहा है. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नांगली सकरावती से रनहौला तक फैला है मलबा
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कई जगह लोग गंदगी और कूड़े से परेशान हैं. लोगों को ना सिर्फ बदबू की वजह से परेशानी होती है, बल्कि सड़क पर बिखरा ये कूड़ा कई बार वाहन चालकों के लिए भी दिक्कतें खड़ी कर देता है. ऐसा ही कुछ नांगली सकरावती से रनहौला तक देखने को मिला.

नांगली सकरावती से रनहौला तक फैला है मलबा

इस एरिया में नाले के किनारे मलबा डाला जा रहा है. जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों को भी निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. मलबे के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

विभाग की लापरवाही !

नाले के किनारे मलबा डालने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग इसको उठाने के लिए जैसे तैयार ही नहीं है. वहीं केशोपुर से रनहौला के बीच नजफगढ़ नाले पर सिर्फ मलबा ही नहीं बल्कि पेड़ की टहनियों ने भी वाहन चालकों के नाक में दम कर रखा है. पेड़ों की छंटाई ना होने से वाहन चालकों को रास्ता और आने वाली गाड़ियों को देखने में काफी समस्या आती है. ऐसे में हादसे का खतरा बना रहता है.

दीवार ना होने से बढ़ा खतरा

सफाई के दौरान नाले के किनारे की दीवार भी तोड़ दी गई थी, जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं की गई है. दीवारों के बीच लगे लोहे के गेट भी चोरी हो चुके हैं. ऐसे में रोड और नाले के बीच कोई दीवार नहीं होने खतरा ज्यादा बढ़ गया है.

'चल रहा है काम'

बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने बताया कि नाले पर रनहोली की पुलिया तक सड़क को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. वहीं केशोपुर तक के हिस्से का नए सिरे से निर्माण करना और सड़क को चौड़ा करना संभव नहीं है, इसलिए उस पर भी मरम्मत का कार्य चलाया जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी में कई जगह लोग गंदगी और कूड़े से परेशान हैं. लोगों को ना सिर्फ बदबू की वजह से परेशानी होती है, बल्कि सड़क पर बिखरा ये कूड़ा कई बार वाहन चालकों के लिए भी दिक्कतें खड़ी कर देता है. ऐसा ही कुछ नांगली सकरावती से रनहौला तक देखने को मिला.

नांगली सकरावती से रनहौला तक फैला है मलबा

इस एरिया में नाले के किनारे मलबा डाला जा रहा है. जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों को भी निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. मलबे के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

विभाग की लापरवाही !

नाले के किनारे मलबा डालने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग इसको उठाने के लिए जैसे तैयार ही नहीं है. वहीं केशोपुर से रनहौला के बीच नजफगढ़ नाले पर सिर्फ मलबा ही नहीं बल्कि पेड़ की टहनियों ने भी वाहन चालकों के नाक में दम कर रखा है. पेड़ों की छंटाई ना होने से वाहन चालकों को रास्ता और आने वाली गाड़ियों को देखने में काफी समस्या आती है. ऐसे में हादसे का खतरा बना रहता है.

दीवार ना होने से बढ़ा खतरा

सफाई के दौरान नाले के किनारे की दीवार भी तोड़ दी गई थी, जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं की गई है. दीवारों के बीच लगे लोहे के गेट भी चोरी हो चुके हैं. ऐसे में रोड और नाले के बीच कोई दीवार नहीं होने खतरा ज्यादा बढ़ गया है.

'चल रहा है काम'

बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने बताया कि नाले पर रनहोली की पुलिया तक सड़क को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. वहीं केशोपुर तक के हिस्से का नए सिरे से निर्माण करना और सड़क को चौड़ा करना संभव नहीं है, इसलिए उस पर भी मरम्मत का कार्य चलाया जाएगा.

Intro:नगली सक्ररावती से रनहौला तक नाले के किनारे मलवा डालने और किनारे लगे पेड़ों की टहनियों से आने जाने वाहनों चालकों को हो रही है परेशानी.

Body:आमने सामने से आ रहे वाहनों को भी निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पड़े हुए मलवे के कारण गाड़ियों के आपस मे टकराने की संभावना बनी रहती है. नाले के किनारे मलवा डालने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग इसको उठाने को तैयार नही है. वही केशोपुर से रनहौला के बीच नजफगढ़ नाले पर सिर्फ मालवा ही नहीं बल्कि नाले के किनारे पेड़ की टहनियों ने भी गाड़ीवालों के नाक में दम कर रखा है. किनारे पर लगे पेडों की झुकी हुई टहनियों की कटाई छटाई नही होने से वाहन चालकों को आगे का रास्ता और आने वाली गाड़ियों को देखने में काफी समस्या आती है. साथ ही हादसे का भी खतरे बना रहता है. सफाई के दौरान नाले के किनारे की दीवार भी तोड़ गयी थी जिसकी अभी तक मरम्मत भी नही की गई है, दीवारों के बीच लगे लोहे के गेट भी चोरी हो चुके है. ऐसे में रोड और नाले के बीच जगह जगह कोई दीवार नही होने से हमेशा यह खतरा रहता है कि हल्की सी भी चूक किसी की ज़िंदगी खत्म कर सकती है.
Conclusion:
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने बताया कि नाले पर रन होली की पुलिया तक सड़क को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. वही आगे केशोपुर तक के हिस्से का नए सिरे से निर्माण करना और सड़क को चौड़ा करना संभव नहीं है, इसलिए उस पर भी मरम्मत का कार्य चलाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.