नई दिल्ली: कस्टम की टीम ने विदेशी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर युगांडा की रहने वाली एक महिला को इंटरसेप्ट किया. उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से दो किलो 20 ग्राम फ़ाईन क्वालिटी की हेरोइन बरामद किया गया.
कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि जब यह इंटरनेशनल फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर उतरी, तो वहां पर मौजूद कस्टम की टीम को इसके साथ मौजूद बैग पर संदेह हुआ. जब उसकी बारीकी से जांच की गई तो उसके अंदर सफेद पाउडर भरा हुआ मिला.
ये भी पढ़ें: राज पार्क थाना पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
जिसकी जांच हुई तो वह पाउडर हेरोइन निकला. उसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप