नई दिल्ली: द्वारका जिला के मोहन गार्डन थाना के विपिन गार्डन कॉलोनी में रविवार सुबह एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों का कत्ल कर दिया, इसके बाद फिर अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर है.
पुलिस को सुबह छह बजे के करीब मामले की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि घर के अंदर एक कमरे में एक महिला और उसके दो बच्चों की डेड बॉडी पड़ी हुई है. मरने वाली महिला की पहचान सुनीता के रूप में की गई है, जबकि उनके बेटों की पहचान पांच साल के अयांश और तीन महीना के अमय के तौर पर हुई है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि राजेश जनरल स्टोर की शॉप चलाता था और शायद उसकी फाइनेंशियल हालत ठीक नहीं थी. उसने यह कदम क्यों उठाया है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. राजेश के परिवार वालों से पूछताछ अभी की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, राजेश ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने वाट्स ऐप के स्कूल फ्रेंड्स ग्रुप में मैसेज भेजकर घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद ग्रुप में मौजूद दोस्तों ने राजेश के भाई को इस बारे में बताया और फिर पुलिस को मामले की इसकी सूचना दी गई.
इसमें हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मोहन गार्डन थाना में यह भी पता चला कि उसी मकान में दूसरे कमरे में राजेश के 75 साल की बुजुर्ग माता और पिता मौजूद थे. उनसे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. तीनों मृतकों की बॉडी को छानबीन के बाद हरी नगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की हत्या कब और किस तरीके से आरोपी ने की थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के साथ बदमाश की हुई मुठभेड़, दीपक बॉक्सर गैंग का शूटर गिरफ्तार