नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान वेस्ट दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी केशोपुर मंडी में लगातार पुलिस और प्रशासन की निगरानी बढ़ती ही जा रही है. कुछ दिन पहले केशोपुर मंडी में आजादपुर मंडी की गाड़ियों के आ जाने से लोगों की भीड़ अचानक से बढ़ गई थी. जिसके बाद पुलिस ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था और भी दुरुस्त कर दिया है.
वेस्ट जिले के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि केशोपुर मंडी की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है. जिसकी निगरानी के लिए इंस्पेक्टर लेवल के ऑफिसर की ड्यूटी लगाई जाती है.
अधिकारी खुद लेते हैं सुरक्षा का जायजा
उन्होंने बताया कि वेस्ट जिले के डीसीपी, डीएम, एसडीएम और वह खुद भी वहां समय-समय पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले किसी कारण से आजादपुर मंडी को बंद कर दिया था. जिसके बाद वहां की सभी गाड़ियां केशोपुर मंडी में आने लगी. जिससे मंडी में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी.
हालांकि, पुलिस प्रशासन ने जल्दी वहां से भीड़ को खाली करवा दिया था. लेकिन इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसके लिए वहां की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त कर दिया गया है.