नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी कटऑफ लिस्ट में 0.25 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है.
अधिकतम कट ऑफ 84.75 फीसदी
मिरांडा हाउस कॉलेज में पहली कट ऑफ में सामान्य वर्ग के लिए बीए पाठ्यक्रम की सीट भर गई है, तो वहीं दूसरी कटऑफ में भी हंसराज और मिरांडा हाउस कॉलेज बीकॉम में कट ऑफ 84.75 फीसदी गई है जो कि सबसे अधिक है. बता दें कि इसमें 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इच्छुक छात्र 23 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं.
न्यूतम कट ऑफ 72 फीसदी
एनसीवेब द्वारा जारी की गई दूसरी कट ऑफ के मुताबिक बीकॉम में हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस कॉलेज की कट ऑफ सबसे अधिक 84.75 फीसदी गई है. जबकि सबसे कम आदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता कॉलेज की कट ऑफ 72 फीसदी गई है.
इसके अलावा एनसीवेब द्वारा जारी की गई दूसरी कट ऑफ के मुताबिक बीए प्रोग्राम इकोनामिक और पॉलिटिकल साइंस कॉन्बिनेशन में मिरांडा हाउस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए सीट फुल हो गई है.
बी ए प्रोग्राम हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस कॉन्बिनेशन में दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज और मिरांडा हाउस कॉलेज में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं. बता दें कि बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस कांबिनेशन में सबसे ज्यादा हंसराज कॉलेज में 84.75 फीसदी कट ऑफ गई है.
डीयू के इन कॉलेजों में एनसीवेब उपलब्ध है
दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड की पढ़ाई 26 कॉलेजों में कराई जाती है. इन कॉलेजों में अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, भारती कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉ बीआर अंबेडकर कॉलेज, जे डी एम कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज.
कालिंदी कॉलेज, केशव महाविद्यालय, लक्ष्मीबाई कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मैत्री कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस शामिल हैं.
बता दें कि इच्छुक छात्र 23 जुलाई तक एनसीवेब में एडमिशन ले सकते हैं.