नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की मेयर सुनीता कांगड़ा ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऐहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. सुनीता कांगड़ा ने अपने क्षेत्र के मादीपुर, पश्चिमपुरी एलआईजी फ्लैट और न्यू स्लम एरिया को सैनिटाइज करवाई है ताकि एरिया के लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाया जा सकें.
'बीमारी से लड़ने के साधन कम'
सुनीता ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि वह संपूर्ण क्षेत्र को सैनिटाइज करवाएं ताकि इलाके में सभी लोग निश्चिंत हो सकें. इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील भी की कि लोग घर से बाहर ना निकलें और लोगों से दूरी बना कर रहें.