नई दिल्ली: नजफगढ़ का साईं बाबा मंदिर दिल्ली वालों के लिए खास है. हर दिन यहां साईं के दर्शन के लिए भक्तों का ताँता लगा रहता है. खास-तौर पर वीरवार के दिन तो साईं भक्त यहां पहुंचकर उनका दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं.
वीरवार के दिन साईं पालकी यात्रा भी निकाली जाती है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, शाम की आरती के बाद, ढोल-नगाड़ों के साथ साईं की पालकी यात्रा निकाली जाती है. श्रद्धालु भक्ति-भावना में लीन होकर यात्रा में शामिल होकर पालकी के साथ चलते हैं.
मंदिर में साईं के दर्शन के लिए भक्तों का ताँता लगा रहता है साईं के आशीर्वाद और सुख-शांति के लिए हर वीरवार के दिन शाम की आरती के बाद निकाले जाने वाले इस पालकी यात्रा को पुरे नजफगढ़ इलाके में घुमाया जाता है. जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा उन सभी भक्तों तक उनके आशीर्वाद को पहुंचाया जा सके जो दर्शन के लिए मंदिर नहीं जा सके.काफी सालों से चली आ रही इस परंपरा को आज भी उसी भक्ति और श्रद्धा के साथ निकाला जा रहा है. हालांकि इस दौरान डीडीएमए की गाईडलाईन (guidelines issued by DDMA) के उल्लंघन होते हुए भी नजर आए. एक तरफ जहां श्रद्धालु बिना मास्क के नजर आए तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की भी जम कर धज्जियाँ उड़ी. कोरोना काल और दिल्ली में बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए, इस तरह की लापरवाही के खतरनाक होने की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढे़ं: नजफगढ़ में नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप