ETV Bharat / state

स्कूल शिफ्ट करने के विरोध में नानकहेड़ी में 28 अगस्त से ही प्रदर्शन जारी - नजफगढ़ से कई किलोमीटर आगे नानकहेड़ी

स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी के विरोध में नजफगढ़ इलाके के नानकहेड़ी (Nankhedi several kilometers from Najafgarh) गांव में ग्रामीण 28 अगस्त से ही धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने पर काफी संख्या में गांव की महिलाएं और बुजुर्ग भी बैठे हैं. स्कूल को खत्म करके स्ट्रीट चाइल्ड होम बनाने की योजना से गांव वाले नाराज हैं.

स्कूल हटाने का विरोध
स्कूल हटाने का विरोध
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 3:04 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली देहात के नजफगढ़ से कई किलोमीटर आगे नानकहेड़ी गांव में स्कूल को लेकर धरना जारी है और प्रदर्शन लगातार जोर पकड़ रहा है. अब यहां के आंदोलनकारी अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए ट्रैक्टर से विधायक, डीसी ऑफिस और दिल्ली सरकार के यहां पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करने की तैयारी कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस प्रदर्शन में काफी संख्या में गांव की महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं. ये धरना- प्रदर्शन पिछले महीने 28 अगस्त से लगातार स्कूल के बाहर चल रहा है.

51 गांव के लोगों ने की थी महापंचायत : यहां पर पिछले दिनों 51 गांव के लोगों ने पहुंचकर महापंचायत भी की थी. जिसमें यह तय किया गया था कि इस स्कूल को लेकर जो गांव वालों की समस्या है, उसका समाधान जब तक नहीं होगा, यह आंदोलन चलता रहेगा.

गांव वालों ने बताया कि नानकहेड़ी गांव में स्थित दिल्ली सरकार का यह दसवीं क्लास तक का स्कूल है. जिसमें आसपास के कई गांव के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन अचानक इस स्कूल को यहां से शिफ्ट करके कई किलोमीटर दूर कांगनहेड़ी गांव के स्कूल में मर्ज करने की योजना पर दिल्ली सरकार काम कर रही है. जब इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी तो उन्होंने स्थानीय विधायक गुलाब सिंह से मिलकर इसका विरोध करने का फैसला किया.

स्कूल हटाने का विरोध
स्कूल हटाने का विरोध

गांव वालों का आरोप है कि जब इस मामले में स्थानीय विधायक गुलाब सिंह यादव से कोई मदद नहीं मिली तब सबने फैसला किया कि इस स्कूल के बाहर ही धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया जाए. उस दिन से यहां पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

ये भी पढ़ें : सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन, मनोज तिवारी बोले- हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं

विधायक ने चार दिन में समाधान की बात कही: स्थानीय महिला सत्तो ने बताया कि 2 दिन पहले यहां पर विधायक गुलाब सिंह आए थे, उन्होंने आश्वासन दिया है कि 4 दिन में इस समस्या का समाधान करेंगे. उनकी ओर से दिए गए समय पर इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई तो यहां के लोग समस्या को लेकर आगे कापासहेड़ा डीसी ऑफिस के साथ-साथ दिल्ली सरकार के दफ्तर तक पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, सरकारी स्कूलों को लेकर कही ये बात

स्कूल को 12वीं तक करना चाहिए : गांव के निवासी देवेंद्र कुमार बंटी ने कहा कि गांव में इस एकमात्र स्कूल को दसवीं से आगे बढ़ाकर 12 वीं करना चाहिए था. लेकिन दिल्ली सरकार उल्टे यहां पर स्कूल खत्म करके स्ट्रीट चाइल्ड होम की तैयारी कर रही है जो गांव वालों के लिए सरासर नाइंसाफी है. हम लोग किसी भी कीमत पर यह होने नहीं देंगे.

नई दिल्ली : दिल्ली देहात के नजफगढ़ से कई किलोमीटर आगे नानकहेड़ी गांव में स्कूल को लेकर धरना जारी है और प्रदर्शन लगातार जोर पकड़ रहा है. अब यहां के आंदोलनकारी अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए ट्रैक्टर से विधायक, डीसी ऑफिस और दिल्ली सरकार के यहां पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करने की तैयारी कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस प्रदर्शन में काफी संख्या में गांव की महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं. ये धरना- प्रदर्शन पिछले महीने 28 अगस्त से लगातार स्कूल के बाहर चल रहा है.

51 गांव के लोगों ने की थी महापंचायत : यहां पर पिछले दिनों 51 गांव के लोगों ने पहुंचकर महापंचायत भी की थी. जिसमें यह तय किया गया था कि इस स्कूल को लेकर जो गांव वालों की समस्या है, उसका समाधान जब तक नहीं होगा, यह आंदोलन चलता रहेगा.

गांव वालों ने बताया कि नानकहेड़ी गांव में स्थित दिल्ली सरकार का यह दसवीं क्लास तक का स्कूल है. जिसमें आसपास के कई गांव के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन अचानक इस स्कूल को यहां से शिफ्ट करके कई किलोमीटर दूर कांगनहेड़ी गांव के स्कूल में मर्ज करने की योजना पर दिल्ली सरकार काम कर रही है. जब इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी तो उन्होंने स्थानीय विधायक गुलाब सिंह से मिलकर इसका विरोध करने का फैसला किया.

स्कूल हटाने का विरोध
स्कूल हटाने का विरोध

गांव वालों का आरोप है कि जब इस मामले में स्थानीय विधायक गुलाब सिंह यादव से कोई मदद नहीं मिली तब सबने फैसला किया कि इस स्कूल के बाहर ही धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया जाए. उस दिन से यहां पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

ये भी पढ़ें : सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन, मनोज तिवारी बोले- हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं

विधायक ने चार दिन में समाधान की बात कही: स्थानीय महिला सत्तो ने बताया कि 2 दिन पहले यहां पर विधायक गुलाब सिंह आए थे, उन्होंने आश्वासन दिया है कि 4 दिन में इस समस्या का समाधान करेंगे. उनकी ओर से दिए गए समय पर इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई तो यहां के लोग समस्या को लेकर आगे कापासहेड़ा डीसी ऑफिस के साथ-साथ दिल्ली सरकार के दफ्तर तक पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, सरकारी स्कूलों को लेकर कही ये बात

स्कूल को 12वीं तक करना चाहिए : गांव के निवासी देवेंद्र कुमार बंटी ने कहा कि गांव में इस एकमात्र स्कूल को दसवीं से आगे बढ़ाकर 12 वीं करना चाहिए था. लेकिन दिल्ली सरकार उल्टे यहां पर स्कूल खत्म करके स्ट्रीट चाइल्ड होम की तैयारी कर रही है जो गांव वालों के लिए सरासर नाइंसाफी है. हम लोग किसी भी कीमत पर यह होने नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.