नई दिल्लीः कोरोना महामारी के इस कठिन वक्त में एंबुलेंस जैसी सेवाओं के लिए भी मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशान होना पड़ रहा है. कई लोगों द्वारा कुछ किलोमीटर के लिए ही 10 से 15 हजार रुपये की वसूली कर मरीजों और उनके परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है. इसी को देखते हुए नई उड़ान संस्था ने मरीजों के लिए फ्री एंबुलेंस सर्विस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया.
ऑक्सीजन युक्त फ्री एंबुलेंस सेवा की गई शुरू
अब तक 50 से ज्यादा लोगों ने एंबुलेंस सर्विस के लिए संस्था के दिए नंबर पर कॉल किया है. द्वारका मोड़ से एक पेशेंट को हॉस्पिटल शिफ्ट करने से पहले उनका ऑक्सीजन लेवल 62 था, लेकिन एंबुलेंस से ले जाने के दौरान उपलब्ध ऑक्सीजन सुविधा की वजह से, उनका ऑक्सीजन लेवल 92 तक पहुंच गया.
नजफगढ़ से दिल्ली में कहीं भी जा सकते हैं मरीज
संस्था के चैयरमेन हरेंद्र सिंघल ने बताया कि एंबुलेंस के लिए मरीजों के परिजनों के शोषण को देखते हुए इसकी शुरुआत की गई है. फिलहाल इस सेवा के लिए नजफगढ़ के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. यहां के लोग दिल्ली के किसी भी हॉस्पिटल में जाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.