नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल के पास रामलीला मैदान में द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया. जिसमें 9 गरीब लड़कियों का विवाह करवाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. अध्यक्ष उर्मिला शर्मा ने कहा कि जो गरीब लोग अपनी लड़की का विवाह कराने में असमर्थ थे, उनके लिए हमारी संस्था ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया है.
'कन्यादान महादान'
क्लब ने सभी विवाहित जोड़ों का रजिस्ट्रेशन भी करवाया है. उर्मिला के अनुसार समाज में इससे बढ़कर और कोई कार्य नहीं है. हिंदू रीति-रिवाज में कन्यादान का विशेष महत्व होता है. इस कार्यक्रम में क्लब की ओर से विवाहिताओं को कुछ मूलभूत वस्तुएं भी दान में दी गई हैं.
लगाया गया स्वास्थ्य कैंप
इस दौरान वर वधू को तुलसी का पौधा भेंट किया गया. जिसे यादगार के रूप में लगाने और संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया.