नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 12 की एक सड़क पर लाइट नहीं होने के कारण राहगीरों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. राहगीरों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा रोड लाइट लगवाने का कार्य किया जा रहा है.
गौरतलब है कि यह रोड लाइट फुटपाथ की तरफ लगाई जा रही है, जिससे कि ना सिर्फ सड़क पर उजाला हो बल्कि फुटपाथ पर भी उजाला हो सके. सड़क के किनारे के हिस्से को खोदकर पक्का किया जा रहा है, जिससे वहां पर बिजली की तारे बिछाई जा सके और लाइट का पोल खड़ा किया जा सके.
कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी
लाइट लगाने का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है. लोगों ने कहा कि लाइट लग जाने से अब शाम के समय भी फुटपाथ पर टहल सकेंगे. वरना पहले अंधेरा होने के कारण लोग यहां जाने से भी कतराते थे.
डार्क स्पॉट से मिलेगा छुटकारा
प्रशासन का ऐसा मानना है कि इस रोड पर लाइट लगने से जहां डार्क स्पॉट खत्म हो सकेगा. वहीं रात के समय में अब पैदल चलने वाले लोगों को भी किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं होगी.