नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एलुमनाई एसोसिएशन ने JNU कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने JNU के उन छात्रों पर कार्यवाई करने की मांग की है, जिन्होंने तबलीगी जमात मरकज के समर्थन में पोस्टर बाजी की और उसपर पर हुई FIR को वापस लेने की बात कही है.
बता दें कि JNU एलुमनाई एसोसिएशन ने कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कोरोना वायरस के लॉकडाउन पीरियड में JNU प्रशासन द्वारा छात्रहित में उठाए गए कदम को सराहा.
एलुमनाई एसोसिएशन का कहना है कि JNU हमेशा से एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय रहा है, जिसने लोक कल्याण के लिए ही कार्य किया है. वहीं मीडिया में खबर दिखाई जा रही है कि कुछ छात्र अपने आप को मुस्लिम स्टूडेंट ऑफ JNU के सदस्य बताते हैं. साथ ही पोस्टर लगाकर मरकज का समर्थन कर रहे हैं और एफआईआर को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑफ JNU के आदर्शों के विपरीत काम कर रहा है. इसका जेएनयू से आधिकारिक तौर पर कुछ लेना देना नहीं है. यह केवल उसकी छवि धूमिल करने पर लगे हैं. जिस निजामुद्दीन मरकज की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा देशभर में और बढ़ गया है. ऐसे गैर जिम्मेदाराना संघ का समर्थन करना निंदनीय है.
पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि लॉकडाउन के समय में जब सीमित संख्या में ही छात्र जेएनयू परिसर में रुके हैं ऐसे में इन छात्रों को पहचानने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी. इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द इनकी पहचान करें और इन पर उचित कार्यवाई करें.