नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर के पास अलीगंज स्थित सब्जी मंडी में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 29 सब्जियों की दुकान जलकर राख हो गई है.
चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को 1 बजतक 37 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. मौके पर तुरंत फायर की कई गाड़ियां भेजी गईं. असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर मनीष कुमार, स्टेशन ऑफीसर मनीष सहरावत के साथ करीब 40 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही. लगभग 3:40 बजे तड़के आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. हालांकि इस हादसे में सब्जियों की जो दुकानें थी, वह आग की चपेट में आ गई. फिलहाल आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा कार सवार
हालांकि यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सब्जियों के दुकान के ऊपर लगे त्रिपाल में बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया है. दमकल विभाग का कहना है कि आधे से ज्यादा मार्केट की दुकानों को आग से बचाने में वह कामयाब रहे. आगे की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है. हालांकि इस घटना में दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
ये भी पढ़ें: Fire Incident in Delhi: टिकरी में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां मौजूद