नई दिल्ली: राजधानी के जिला द्वारका में साउथ थाने की पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान बबलू के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 950 क्वार्टर और शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त किया है.
मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोलिंग कर रही थी पुलिस
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार द्वारका साउथ थाने के एसआई विद्यानंद और कांस्टेबल संदीप, द्वारका साउथ एसएचओ की देखरेख में सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध हालत में एक मारुति कार को मेट्रो स्टेशन के पास चक्कर लगाते हुए देखा. पेट्रोलिंग टीम ने जैसे ही कार ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखते ही कार ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगा.
19 कार्टून से बरामद हुए 950 क्वार्टर
कार ड्राइवर को भागता देख पेट्रोलिंग टीम ने भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया और कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया. गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस ने कार से अवैध शराब के 19 कार्टून बरामद किए जिनमें 950 क्वार्टर भरे हुए थे.
एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत उसके खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह शराब की खेप कहां से लाता है.