नई दिल्लीः मोहन गार्डन थाना इलाके में हुई लूट कांड के मामले में पुलिस ने जिन 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनमें से 3 को मोहन गार्डन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. पूछताछ में उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि इस वारदात के बाद चांदनी चौक में भी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.
पुलिस अधिकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को तो, पुलिस ने तिहाड़ जेल भेज दिया था. वहीं 3 को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. तीनों ने बताया कि मोहन गार्डन में वारदात को अंजाम देने के बाद चांदनी चौक इलाके में एक व्यापारी से भी बड़ी लूटपाट करने वाले थे.
भजनपुरा इलाके से किया गिरफ्तार
बता दें कि मोहन गार्डन के शोरूम में लूटपाट के बाद पुलिस ने जांच के लिए एक टीम गठित की. एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, राम किशन यादव, कमलेश, एसएचओ बलजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर अरविंद, महेंद्र, एएसआई उमेश कुमार जगबीर की ज्वाइंट टीम ने जांच शुरू की.
पुलिस टीम ने वारदात को सुलझाते हुए इन सातों को भजनपुरा इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपियों की तलाशी के बाद इनके पास से 60 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी, दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, लूट के लिए इस्तेमाल की गई i10 कार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई.