ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने 4 मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार, दो हजार मोबाइल भेज चुके हैं नेपाल

दिल्ली पुलिस ने चार मोबाइल लूटेरों को गिरफ्तार किया है. यह लूटा हुआ मोबाइल नेपाल भेजते थे. यह अबतक दो हजार मोबाइल नेपाल भेज चुके हैं. इसके पास से 52 मोबाइल और पिस्टल भी बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पटेल नगर थाना की पुलिस टीम ने 4 मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 52 मोबाइल के अलावा 2 पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस ने अभी तक की पूछताछ में 26 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि यह लोग अभी तक 2000 से ज्यादा मोबाइल चोरी और स्नैचिंग करके नेपाल भेज चुके हैं.

डीसीपी सेन्ट्रल संजय सेन के अनुसार जिन थानों के मामलों का खुलासा किया गया है. वह सराय रोहिल्ला, मॉडल टाउन, पंजाबी बाग, पटेल नगर, सफदरजंग एनक्लेव, देश बंधु गुप्ता रोड, मोती नगर आदि थाना इलाकों के हैं. बाकी और मामलों के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए स्नैचर शीतल उर्फ गोपी पर पहले से 12 मामले दर्ज हैं. जबकि सतेंद्र उर्फ तुषार पर 21 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आकाश और मोहम्मद रब्बानी पर पुराने कोई भी मामलों के जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से लूटे और चुराए गए मोबाइल पहुंचता था नेपाल, स्पेशल स्टाफ ने किया इंटरनेशनल नेक्सस का खुलासा

इन्हें एसीपी पटेल नगर की देखरेख में टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस टीम को बाइक सवार दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ट्रेप लगाकर इन्हें पकड़ा गया. जिस मोटर साइकिल से यह जा रहे थे वह सराय रोहिल्ला थाना इलाके से चोरी की निकली. पता चला कि यह दोनों शातिर लुटेरे हैं और आसपास के इलाकों में वारदात को अंजाम देते हैं.

पूछताछ में पता चला कि यह लोग वारदात के दौरान अपने साथ हथियार भी रखते हैं और किसी मुसीबत में फंसने पर पब्लिक को डराने के लिए और अपने आपको सेफ रखने के लिए इस्तेमाल भी कर लेते हैं. यह लोग राजधानी दिल्ली से चुराए गए मोबाइल को आगे नेपाल में डिस्पोजल करवाते हैं.

इसे भी पढ़ें: राहगीरों को निशाना बनाकर स्नैचिंग करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के पटेल नगर थाना की पुलिस टीम ने 4 मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 52 मोबाइल के अलावा 2 पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस ने अभी तक की पूछताछ में 26 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि यह लोग अभी तक 2000 से ज्यादा मोबाइल चोरी और स्नैचिंग करके नेपाल भेज चुके हैं.

डीसीपी सेन्ट्रल संजय सेन के अनुसार जिन थानों के मामलों का खुलासा किया गया है. वह सराय रोहिल्ला, मॉडल टाउन, पंजाबी बाग, पटेल नगर, सफदरजंग एनक्लेव, देश बंधु गुप्ता रोड, मोती नगर आदि थाना इलाकों के हैं. बाकी और मामलों के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए स्नैचर शीतल उर्फ गोपी पर पहले से 12 मामले दर्ज हैं. जबकि सतेंद्र उर्फ तुषार पर 21 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आकाश और मोहम्मद रब्बानी पर पुराने कोई भी मामलों के जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से लूटे और चुराए गए मोबाइल पहुंचता था नेपाल, स्पेशल स्टाफ ने किया इंटरनेशनल नेक्सस का खुलासा

इन्हें एसीपी पटेल नगर की देखरेख में टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस टीम को बाइक सवार दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ट्रेप लगाकर इन्हें पकड़ा गया. जिस मोटर साइकिल से यह जा रहे थे वह सराय रोहिल्ला थाना इलाके से चोरी की निकली. पता चला कि यह दोनों शातिर लुटेरे हैं और आसपास के इलाकों में वारदात को अंजाम देते हैं.

पूछताछ में पता चला कि यह लोग वारदात के दौरान अपने साथ हथियार भी रखते हैं और किसी मुसीबत में फंसने पर पब्लिक को डराने के लिए और अपने आपको सेफ रखने के लिए इस्तेमाल भी कर लेते हैं. यह लोग राजधानी दिल्ली से चुराए गए मोबाइल को आगे नेपाल में डिस्पोजल करवाते हैं.

इसे भी पढ़ें: राहगीरों को निशाना बनाकर स्नैचिंग करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.