नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस की टीम ने लिंक पर क्लिक कर क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी के मामले में 3 ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकुर गोयल, शाहरुख और इरफान के रुप में हुई है. साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता इमरान हुसैन ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 29 जुलाई 2022 को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कथित व्यक्ति ने खुद को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया.
शिकायतकर्ता ने उसके द्वारा दिए गए लिंक पर अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण भरने के लिए कहा और शिकायतकर्ता से 1 लाख 98 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने साइबर पुलिस अधीक्षक एके सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया. साइबर पुलिस की टीम ने छानबीन करते हुए आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
AATS स्टाफ की टीम ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
साउथ वेस्ट दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने सेंधमारी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से 9 चोरी के मोबाइल फोन बरामद करते हुए कई मामलों का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान आजा उर्फ़ बचकांडा निवासी इंदर कैंप रंगपुरी पहाड़ी दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही घर में चोरी के 6 मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी की पहचान मोहम्मद बारिश निवासी रंगपुरी के रूप में की गई है ,उसके ऊपर भी पांच अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Kejriwal Bungalow Controversy: अजय माकन की शिकायत पर LG ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट