नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने पर बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के घरों जाकर पंपलेट बांटने का काम कर रहे हैं. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इलाके में सैनिटाइजेशन भी कराया.
आपको बता दें कि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मुनिरका वार्ड से निगम पार्षद भगत सिंह टोकस कोरोना काल के बीच ही आम जनता के बीच जा रहे हैं. लोगों से मोदी सरकार के किए गए कामों का जिक्र कर रहे हैं. उन्हें बता भी रहे हैं.
'कोरोना काल में बीजेपी कर रही है काम'
उनका ये कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी दिल्ली में बीजेपी बेहद ही अच्छा काम कर रही है. साथ ही उनका ये मानना है कि कोरोना काल में बीजेपी लोगों की मदद भी कर रही है लेकिन विपक्ष वहीं पर हमलावर हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो दिल्ली के सीएम कह रहे हैं कि उन्होंने गरीबों को राशन वितरण किया वो राशन विरतण सेवा केंद्र सरकार ने शुरू की है.
गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून, अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए मोदी सरकार के किए कामकाज गिनाए. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. कहा कि मोदी सरकार ने सीएए को लागू करके दिखा दिया है. जो कि समाज और देश को एक अच्छा रास्ता दिखाता है. मोदी सरकार भारत को आत्मनिर्भर बनाने की और बढ़ रही हैं.