नई दिल्ली: दिल्ली में सीआईएसएफ के जवानों की ईमानदारी के किस्से आए दिन सामने आते हैं. ऐसी ही एक और मिसाल सीआईएसएफ के जवान ने फिर से पेश की है. सीआईएसएफ जवान ने लाखों रुपए से भरा बैग जिसमें एक आई फोन-7 भी रखा हुआ था, उसे मालिक को लौटाकर एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की है.
बता दें कि रविवार शाम को सीआईएसएफ के एक एसआई को लावारिेस बैग मिला, जिसमें एक लाख से ज्यादा रुपये नकद और आई फोन -7 रखा हुआ था. एसआई ने इस बैग के मालिक से संपर्क कर उन्हें यह बैग लौटा दिया.
'पहले बैग के सामान की पुष्टी की'
सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक एसआई मनोज कुमार महतो रविवार की शाम आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर तैनात थे, जहां शाम के समय जांच करने वाली एक्स-रे मशीन के पास एक लावारिस बैग देखा, जिसकी जानकारी तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी. सीआईएसएफ ने सबसे पहले यह जांच की कि इस बैग में कोई खतरनाक चीज तो नहीं है. जिसके बाद जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर 1.07 लाख रुपये नकद और एक आई फोन-7 पड़ा हुआ मिला.
बैग से मिला मालिक का सुराग
सीआईएसएफ को इस बैग से राजस्थान निवासी मुकेश जैन के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने इस शख्स को फोन कर बैग के बारे में बताया. उसने बताया कि वह आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मशीन में बैग डाला और उसे बाद उठाना भूल गए. कुछ देर बाद वो मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे जहां छानबीन करने के बाद सीआईएसएफ ने यह बैग उन्हें सौंप दिया. मुकेश जैन ने सीआईएसएफ जवान को इस ईमानदारी के लिए धन्यवाद किया है.