नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियां चोरी करके उसका डिस्पोजल कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से कई लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जयंत कुमार के रूप में की गई है. आरोपी के पास से क्रेटा, ब्रिजा, हुंडई की गाड़ियां, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, स्कूटर, कार चोरी करने वाले औजार बरामद किए गए हैं.
दिल्ली में ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़: पुलिस के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से देश बंधु गुप्ता रोड, बिंदापुर, मोहन गार्डन, विजय विहार और द्वारका नॉर्थ थाने के कई मामलों का खुलासा किया गया है. अब इसकी निशानदेही पर इसके और फरार साथी प्रमोद नागर, दीपक और नदीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि द्वारका जिले के कई थानों की पुलिस इस मास्टरमाइंड की तलाश में थी.
डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन ने बताया कि इस मास्टरमाइंड को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया एसीपी ऑपरेशन अजय कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर रवि शंकर त्यागी, माजिद खान, राकेश कंवरपाल, अजय कुमार, सुरेंद्र, प्रवीण, निर्मल जीत सिंह, लुकमान, हेड कांस्टेबल राजेश, विजय और संदीप की टीम को इसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था.
ये भी पढ़ें: होली से पहले दिल्ली पुलिस ने 3896 क्वार्टर अवैध शराब की बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार
जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि यह रोहिणी इलाके में आने वाला है. तब पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इसकी पहचान की गई, जिस कार से यहां पहुंचा था वह भी बिंदापुर इलाके से चुराई गई थी. फिलहाल एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने खेलने के लिए बुलाया था घर