नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने किराये का पैसा मांगने पर ई-रिक्शा ड्राइवर को चाकू मार दिया था. आरोपियों की पहचान मोहम्मद शमीम और मोहम्मद बिलाल अब्बासी के रूप में हुई है. इनके पास से एक बटन दार चाकू बरामद किया गया है.
किराया मांगने मारा चाकू
डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन थाने को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है, सूचना के बाद पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची. जहां पूछताछ करने पर पता चला कि एक शख्स पर चाकू से हमला किया गया है. पीड़ित का नाम मामून उर्फ मोनू है, जो ई-रिक्शा चलाने का काम करता है. बताया गया कि उसके रिक्शा को 2 लोगों ने किराये पर लिया. जिस पर पीड़ित ने आरोपियों को 20 रुपये में भूगोल से निजामुद्दीन पहुंचा दिया. लेकिन जब उसने किराया मांगा तो आरोपी उससे झगड़ने लगे और उसे चाकू मारकर फरार हो गए.
सलीम पर पहले से दर्ज हैं मामले
मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जिसमें दोनों आरोपियों को हजरत निजामुद्दीन बस टर्मिनल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी समीम पर पहले से दो मामले दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.