नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरिता विहार (Sarita Vihar) थाना इलाके में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई है.
दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले (South East Delhi) के सरिता विहार थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें मां-बेटे की मौत हो गई है. मृतक मां की पहचान 42 वर्षीय नसीमा खातून और बेटे की पहचान 8 वर्षीय इलामुल हुसैन के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोपहर करीब एक बजे हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सरिता विहार थाना क्षेत्र के रोड नंबर 13 एशिया पेसिफिक के ऑपोजिट साइड दुर्घटनाग्रस्त i10 कार मिली. वहीं दो घायलों (मां और बेटे) को अपोलो अस्पताल कैट एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया गया था. अस्पताल में मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया गया. घटना का कारण ड्राइवर की लापरवाही और गलत ड्राइविंग सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पुलिस के प्रयास से घटा अवैध हथियारों का इस्तेमाल, जानिए कैसे
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला के परिवार में कुल छह लोग थे जिनमें से दो बेटों की मौत कुछ समय पहले बीमारी की वजह से हो गई थी और महिला समेत तीसरे बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में सोमवार को हो गई. अब परिवार में सिर्फ महिला के पति और उसकी एक बेटी बची है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.