ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में G20 समिट को लेकर तैयारियां तेज, शहर को सजाने-संवारने में जुटा प्राधिकरण - ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स

सितंबर माह में ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स में भी जी-20 का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर से विदेशी मेहमान यहां पर आएंगे. ऐसे में शहर की सुंदरता और स्वच्छता को दिखाने के लिए प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और प्राधिकरण जल्द ही जगह-जगह G20 के लोगो भी लगाए जाएंगे.

s
d
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आगामी सितंबर माह में ग्रेटर नोएडा में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को सजाने और संवारने में जुट गया है. प्राधिकरण की तरफ से शहर की साफ-सफाई सहित प्रमुख मार्गों पर जी-20 के लोगो (LOGO) बनाए जा रहे हैं.

आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा में आगामी दिनों में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उसकी कुछ बैठके ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स में आयोजित की जाएंगी. यहां पर आने वाले अतिथियों को शहर की सुंदरता दिखाई दे, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने योजनाएं बनाकर कार्य शुरू कर दिए हैं. शहर को सजाया जा रहा है और शहर की साफ-सफाई की जा रही है. शहर में रंग बिरंगी लाइट लगाई जा रही है और जी-20 के लोगो (LOGO) जगह-जगह बनाए जा रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन को देखते हुए शहर को सजाने संवारने का काम तेज हो गया है, जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उधान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्य की समीक्षा की. सीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख मार्गों के पोल पर ट्राई कलर की स्ट्रीप लाइटें लगाई जाए. इन मार्गों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सूरजपुर कासना रोड सहित 105 व 60 मीटर रोड भी इसमें शामिल है. इसके साथ ही सीईओ ने जी-20 के 100 और ग्रेटर नोएडा के 50 लोगो लगाने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विनियामक आयोग के चेयरमैन को भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने सौंपा ज्ञापन

सीईओ ने कहा कि अब तक जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उनका काम शीघ्र शुरू कराए जाएं और जिनके टेंडर अभी तक नहीं हुए हैं उनके टेंडर जल्द कराए जाएं. इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए सभी गोल चक्करों के सौंदर्यीकरण लिए कार्य शीघ्र करने और म्यूरल पेंटिंग की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: मंडी हाउसः चित्र प्रदर्शनी में अध्यात्म और आधुनिक युग के प्रेम-प्रसंगों की अद्भुत चित्रकारी

नई दिल्ली/नोएडा: आगामी सितंबर माह में ग्रेटर नोएडा में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को सजाने और संवारने में जुट गया है. प्राधिकरण की तरफ से शहर की साफ-सफाई सहित प्रमुख मार्गों पर जी-20 के लोगो (LOGO) बनाए जा रहे हैं.

आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा में आगामी दिनों में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उसकी कुछ बैठके ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स में आयोजित की जाएंगी. यहां पर आने वाले अतिथियों को शहर की सुंदरता दिखाई दे, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने योजनाएं बनाकर कार्य शुरू कर दिए हैं. शहर को सजाया जा रहा है और शहर की साफ-सफाई की जा रही है. शहर में रंग बिरंगी लाइट लगाई जा रही है और जी-20 के लोगो (LOGO) जगह-जगह बनाए जा रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन को देखते हुए शहर को सजाने संवारने का काम तेज हो गया है, जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उधान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्य की समीक्षा की. सीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख मार्गों के पोल पर ट्राई कलर की स्ट्रीप लाइटें लगाई जाए. इन मार्गों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सूरजपुर कासना रोड सहित 105 व 60 मीटर रोड भी इसमें शामिल है. इसके साथ ही सीईओ ने जी-20 के 100 और ग्रेटर नोएडा के 50 लोगो लगाने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विनियामक आयोग के चेयरमैन को भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने सौंपा ज्ञापन

सीईओ ने कहा कि अब तक जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उनका काम शीघ्र शुरू कराए जाएं और जिनके टेंडर अभी तक नहीं हुए हैं उनके टेंडर जल्द कराए जाएं. इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए सभी गोल चक्करों के सौंदर्यीकरण लिए कार्य शीघ्र करने और म्यूरल पेंटिंग की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: मंडी हाउसः चित्र प्रदर्शनी में अध्यात्म और आधुनिक युग के प्रेम-प्रसंगों की अद्भुत चित्रकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.