ETV Bharat / state

कुख्यात चोर गिरफ्तार, स्नैचिंग और चोरी के 34 मामले हैं दर्ज

लाजपत नगर पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी के 34 मामले सुलझा लिया है.

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 12:20 PM IST

snatching and theft arrested
कुख्यात चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी के 34 मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद रुखसार आलम के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने एक चाकू, स्नैच किया गया एक मोबाइल और चोरी की 12 साइकिलें बरामद की हैं.

दरअसल, लाजपत नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस उसे लाजपत नगर थाने लाकर SHO धरमदेव के नेतृत्व में पूछताछ किया तो जानकारी मिली कि वो अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए चोरी किया करता था.

ये भी पढ़ें: वित्तिय संकट में North MCD, दिल्लीवासियों पर पड़ रहा अतिरिक्त भार

वहीं, इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि लाजपत नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए साइकिल और मोबाइल फोन चोरी करता था और अज्ञात लोगों को बेच देता था.

ये भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में शातिर जेबकतरा घायल, अस्पलात में भर्ती

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रुखसार आलम जंगपुरा इलाके के एक झुग्गी में रहता है और अनपढ़ है. इसके ऊपर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं. वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मूलरूप से अररिया बिहार का रहने वाला है. वह 2013 में अपने माता-पिता के साथ दिल्ली अपनी बहन के घर आया था.

तब से अपनी बहन के पास दिल्ली में रहने लगा और गलत लोगों की संगत में आकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए क्षेत्र में साइकिल और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने 34 मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी के 34 मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद रुखसार आलम के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने एक चाकू, स्नैच किया गया एक मोबाइल और चोरी की 12 साइकिलें बरामद की हैं.

दरअसल, लाजपत नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस उसे लाजपत नगर थाने लाकर SHO धरमदेव के नेतृत्व में पूछताछ किया तो जानकारी मिली कि वो अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए चोरी किया करता था.

ये भी पढ़ें: वित्तिय संकट में North MCD, दिल्लीवासियों पर पड़ रहा अतिरिक्त भार

वहीं, इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि लाजपत नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए साइकिल और मोबाइल फोन चोरी करता था और अज्ञात लोगों को बेच देता था.

ये भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में शातिर जेबकतरा घायल, अस्पलात में भर्ती

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रुखसार आलम जंगपुरा इलाके के एक झुग्गी में रहता है और अनपढ़ है. इसके ऊपर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं. वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मूलरूप से अररिया बिहार का रहने वाला है. वह 2013 में अपने माता-पिता के साथ दिल्ली अपनी बहन के घर आया था.

तब से अपनी बहन के पास दिल्ली में रहने लगा और गलत लोगों की संगत में आकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए क्षेत्र में साइकिल और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने 34 मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.